Usman Khawaja was ignored by Cricket Australia while announcing central contracts | वनइंडिया हिंदी

2020-05-03 169

Usman Khawaja, who was snubbed by Cricket Australia while announcing central contracts, says he was shocked to learn about the financial crisis the Board is facing and blamed it on mismangement.Usman Khawaja felt he is still one of the six best batsmen in the world.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में रहे उस्मान ख्वाजा को इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। शॉन मार्श को भी सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में जगह नहीं मिल पाई है। ख्वाजा पिछले पांच सालों में पहली बार इस लिस्ट से बाहर हुए हैं। उस्मान ख्वाजा ने कहा, घमंड से नहीं बोल रहा, लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि मैं देश के शीर्ष छह बल्लेबाजों में शामिल हूं।

#UsmanKhawaja #CricketAustralia #CentralContracts